
आयुष्मान भारत योजना की नई 2020 लिस्ट । आयुष्मान योजना का लाभ लेने बाले लाभार्थी लिस्ट 2020।
मेरे प्यारे दोस्तों जैसे आपको पता है की हमारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार हर बार नई नई योजनओं की घोषणा करती है। हम आपको उन सभी योजनाओ के बारे में बिस्तर पुर्बक जानकारी देते हैं। इस बार हम आपको आयुष्मान भारत योजना की नई 2020 लिस्ट के बारे में पूरी जानकारी देंगे। साथ में आपको येभी बतायेगे की आप कैसे अपना नाम आयुष्मान भारत योजना की नई 2020 लिस्ट में देख सकते हैं। तो हमरे इस आर्टिकल को पूरा अंत तक पढ़े।
आयुष्मान योजना लिस्ट 2020 :
मेरे प्यारे दोस्तों हमारी सरकार ने आयुष्मान योजना की घोसणा 1 फरबरी 2018 को की थी। मेरे प्यारे दोस्तों आज हम आपको आयुष्मान भारत योजना के बारे में बताएंगे साथ ही आपको ये भी बताएंगे की इस योजना में कैसे अपने आबेदन करना है। साथ में आपको ये भी बताएंगे की इस 2020 में जारी की गए आयुष्मान भारत योजना की लिस्ट में आप अपना नाम कैसे देख सकते है। यह एक स्बास्थाये रूपी योजना है। इस योजना की शुरुबात हमारे पूर्ब मंत्री अरुण जेटली ने की थी।
इस योजना के जरिये हमारे जितने भी भाई बहन जो बी. पी. एल. कार्ड धारक है उनके लिए सरकार ने ये आयुष्मान योजना का एलान किया है इसके जरिये हमारे भाई बहन जो है मुफ्त इलाज करवा सकते है। इस योजना के तहत सरकार हर परिबार को 5 लाख तक की सहायता दे रही है। इस योजना में आपको पैसे नहीं मिलेंगे आपका एक कार्ड बनाया जायेगा। उसमे कार्ड के जरिये आपको या आपके परिवार को 1 साल तक स्बास्थ्ये बिमा बनाया जायेगा।
हमारे इस भारत देश में लगभग 10 करोड़ लोगो के परिबार ही जो बी. पी. एल. कार्ड धारक है इस योजना का लाभ उठा पाएंगे। इस योजना का लाभ लगभग 40 से 50 करोड़ लोग लाभ उठा सकते है। इस आयुष्मान भारत योजना में बी. पी. एल. कार्ड धारक परिबारों का खास धेयान रखा है।

2020 लिस्ट आयुष्मान भारत योजना :
मेरे प्यारे दोस्तों जब इस योजना को शुरू किया गया था तब इसका एक और नाम रखा गया था जो है प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना। इस योजना को इस नाम से भी जाना जाता है। इस योजना में किसी भी मरीज की कागजी कारबाही नहीं होगी। उसका इलाज आयुष्मान कार्ड के जरिये होगा। आयुष्मान भारत योजना के जरिये मरीज अपना इलाज कही भी किसी भी हॉस्पिटल में करवा सकता है।
उसके पास आयुष्मान कार्ड होना चाहिए। आम्बेडकर जयंती ने इसकी शुरुबात 14 अप्रैल 2018 को छत्तीसगढ़ में की थी। इस आयुष्मान भारत योजना के लिए आपको कोई भी फॉर्म भरने की ज़रूरत नहीं है। ये योजना 2011 में जातिगणना और आर्थिक जातिगणना के अनुसार गरीब लोगो की सूची बनाये गई थी इसमें जिन लोगो की आये कम है उसको देयान में देकते हुए इस योजना की शुरूबात की थी।
आयुष्मान भारत योजना 2020 के लाभ :
- मानसिक रोगो का इलाज।
- बजुर्ग लोगो के लिए आपातकालीन सहायता।
- प्रसूति के दौरान महिलाओ के लिए इलाज की सुविधा।
- दांतो का भी इलाज करवा सकते है।
- कैंसर बाले मरीज का 50,000 तक का रलज करवा सकते है।
- बच्चों के इलाज की सुविधा।
- नवजात शिशु के इलाज की सुविधा।
- टीवी के इलाज की सुविधा।
- जब तक मरीज भर्ती या डिस्चार्ज नहीं हो जाता उसका सारा खर्चा सरकार द्वारा किया जायेगा।
आयुष्मान भारत योजना की बिशेताए :
- इस योजना के तहत सरकार हर साल इस योजना का लाभ लेने बाले परिबारों को 50000 तक का मुफ्त इलाज करवाएगी।
- आयुष्मान योजना के तहत हर हॉस्पिटल में सभी सुविधायो को बड़ा दिया है।
- इस योजना के चलते सरकार ने 24 नए चिकित्सा मेडिकल कालेज खोलने की घोसणा की जिससे चिकित्सा क्षेत्र को बढ़ावा मिल सके।
- हमारी सरकार ने इस योजना के चलते 14,912 नए हॉस्पिटल को इस आयुष्मान योजना के साथ जोड़ा है जिससे हर मरीज का इलाज किया जा सके।
- सरकार ने अपनी तरफ से 5 लाख आरोग्य केंद्र खोलने का निर्णय लिया है।
- जिन जिन मरीजों को टीवी है उन्हें सरकार 500 रूपये देगी।
- हमारी सरकार ने इस योजना में कम से कम 1354 पैकेज शामिल किये गए है। जिससे हर बीमारी का इलाज हो सकता है।
ग्रामीण क्षेत्रो के लिए आयुष्मान योजना की पात्रता :
- घर जो है बह कच्चा होना चाहिए।
- महिला जो है बह परिबार की मुखिया होनी चाहिए।
- घर में कोई न कोई एक जो है बह बिकलांग होना चाहिए।
- परिबार जो है भूमिहीन होना चाहिए।
- घर चलाने बाला ब्यक्ति मजदूरी करता हो।
- इसके इलावा जो ब्यक्ति गरीब है मजदूरी करते है भीख मांगते है ग्रामीण क्षेत्रो में बह खुद ही आयुष्मान योजना में शामिल हो जायेगे।
- परिबार की मासिक आये 10000 से कम होनी चाहिए।
शहर क्षेत्रो के लिए आयुष्मान योजना की पात्रता :
- शहरो में जो ब्यक्ति फेरी बाला हो , कूड़ा उठाता हो ,मजदूरी करता हो ,गार्ड की नोकरी करता हो ,मोची का काम करता हो ,कुली हो ,टेलर का काम करता , रिक्सा चलता हो ,धोबी हो , मिस्त्री हो , आदि इस योजना का लाभ ले सकते है।
- इस आयुष्मान योजना के लिए जिनकी मासिक आये 10000 से कम है बह भी इस योजना का लाभ ले सकते है।
आयुष्मान योजना द्वारा अस्पताल में इलाज करवाने के लिए जरूरी दस्तावेज :
- आधार कार्ड होना ज़रूरी है।
- आये का प्रणाम पत्र होना चाहिए।
- राशन कार्ड होना चाहिए।
- जाती प्रणाम पत्र होना चाहिए।
- इ-कार्ड होना चाहिए।
आयुष्मान भारत योजना द्वारा अस्पताल में भर्ती करने की परिक्रिया :
- जो अस्पताल के कर्मचारी इस आयुष्मान भारत योजना से जुड़े है आपको अस्पताल में जाकर सबसे पहले उनसे मिलना होगा।
- आपको अपना एक पहचान पत्र आयुष्मान योजना से जुड़े कर्मचारी को देना होगा ताकि बह आपकी जाँच कर सके और साथ ही जाँच होने के बाद बह आपका एक फोटो लेगा।
- फिर उसके बाद आपको उनको अपने रिश्ते के बारे में बताना होगा की आप अपने परिबार के रिश्ते में क्या लगते हो।
- आपकी फिर सारी कागजी कारबाही होगी जिसके बाद आपको कर्मचारी एक कार्ड देगा।
- जब आपकी कारबाही पूरी हो जाएगी तो आपके केस को गोल्डन रिकॉर्ड में save कर देंगे।
- उसके बाद आपको एक इ- कार्ड मिलेगा जिससे आप इलाज करवा सकेंगे।
अपना नाम आयुष्मान भारत योजना 2020 की लिस्ट में कैसे चेक करें :
मेरे प्यारे दोस्तों आयुष्मान भारत योजना 2020 में अपना नाम जानने के दो तरिके है। हम आपको दोनों तरीको के बारे में बिस्तारपुबक बतायेगे। अपना नाम आयुष्मान योजना में जानने के लिए निचे दिए गए प्रिक्रियाओ को बिस्तारपुरबाक पढ़े और इस प्रिक्रिया का पालन करें।
सबसे पहले आपको इसकी ओफ्फिकल वेबसाइट पर जाना है।

उसके बाद आपको इसमें ऍम आई एलिजिबल (Am I Eligible) लिखा हुआ दिखाए देगा। उसके ऊपर आपको क्लिक करना है।

उसमे क्लिक करने के बाद अगला पेज खुलेगा उसमे आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होगा और साथ में एक कैप्चा कोड लिखा होगा उसको भी आपको भरना है। उसके बाद जेनेरेट OTP (Generate OTP) के बटन पर क्लिक करना है।

इस प्रिक्रिया के बाद आपके फ़ोन में एक OTP का संदेश (message) आएगा। उसको यहां भरना होगा और सबमिट (Submit) बटन पर क्लिक करना होगा।

इसके बाद एक फॉर्म खुलेगा उसमे आपको उसमे पूछी गए जानकारी को भरना है। उसके बाद आपको सर्च (Search) बटन पर क्लिक करना है।

उसके बाद यदि आपका नाम आयुष्मान भारत योजना 2020 में हुआ तो आपको सारी जानकारी आपके नाम के साथ दिख जाएगी।

अपने राशन कार्ड के जरिये अपना हम चेक करना :
मेरे प्यारे दोस्तों आप अपने राशन कार्ड के द्वारा भी आयुष्मान भारत योजना 2020 में अपना नाम देख सकते हैं। आपको इसकी ओफ्फिकल वेबसाइट पर राशन कार्ड के ऊपर क्लिक करना है। उसमे आपको राशन कार्ड का नंबर डालना होगा। उसके बाद सर्च (search) बटन के ऊपर क्लिक करना है। आपको सारी जानकारी मिल जाएगी।
मेरे प्यारे दोस्तों आज हमने आपको आयुष्मान भारत योजना की नई 2020 लिस्ट के बारे में बिस्तारपुरबक बताया है यदि आपको इस योजना के बारे में कुछ भी पूछना होतो हमें नीचे कम्मेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। हमारी द्वारा आपको इसके रिलेटिड आपको पूरी जानकारी देंगे। और अधिक योजनाओं के बारे में जानने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें।धन्यवाद-
और यदि आप हमारी प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार योजना 2020 के बारे में जानना चाहते हैं तो हमारे इस आर्टिकल पर क्लिक करें